हजारीबाग: कटकमदाग थाना क्षेत्र के बानादाग निवासी मुकेश महतो (35) ने सोमवार को अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक की पत्नी सीता देवी ने थाना को आवेदन देकर आत्महत्या का कारण जमीन विवाद को लेकर मुकेश व परिवार को प्रताड़ित करना बताया है।
थाना को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि रामचंद्र प्रसाद, दीपक कुमार, कृष्णा, रामचंद्र महतो, शंकर प्रसाद, कन्या प्रसाद के साथ उन लोगों का एक जमीन विवाद चल रहा है।
लिखित आवेदन में कहा गया कि रविवार को उपरोक्त लोगों में मुकेश को बातचीत के लिए बुलाया।
करीब डेढ़ घंटे बाद मुकेश घर वापस लौटा।
उसने बताया कि उपरोक्त लोगों ने उसे जमीन छोड़ देने और मामला उठा लेने को लेकर दबाव डाला। साथ ही ऐसा नहीं करने पर पत्नी को उठावा लेने और मां के साथ भी मारपीट करने की बात कही।
इस घटना के बाद से वे तनाव में थे। सोमवार की सुबह भी रामचंद्र महतो, दीपक कुमार और शकुंतला देवी उनके घर पहुंचे और मुकेश की मां के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद मुकेश अपने कमरे में बंद हो गया।
बहुत कोशिश करने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। बाद में परिजनों ने पाया कि वह पंखे के हुक से फांसी पर लटक रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है।