नई दिल्ली: दक्षिण जिले (South District) के नेब सराय में OYO होटल (OYO Hotel) में एक शख्स के आत्महत्या (Suicide) करने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार 12-13 मार्च की रात में थाना नेब सराय में फांसी लगाने के संबंध में पुलिस को एक PCR कॉल मिली थी।
बताया जा रहा है कि इस OYO Hotel में कुल 16 कमरे हैं। हर दो मंजिलों पर 8 कमरे हैं। वहीं, इस होटल में कमरा नंबर-101 में एक युवक का पंखे से लटका शव बरामद हुआ है।
11 मार्च को रुका था मृतक
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, OYO Hotel के कर्मचारियों से पूछताछ करने पर मृतक की पहचान राहुल (23) के रूप में हुई है, जोकि दक्षिणपुरी एक्सटेंशन (Dakshinpuri Extension) दिल्ली का रहने वाला है। होटल के स्टाफ ने बताया कि बीते 11 मार्च को मृतक रुका था।
शव को AIIMS अस्पताल के मोर्चरी में रखा
इस होटल में और एक सौरव के साथ 12 मार्च की सुबह होटल से चेक-आउट (Check Out) किया था। हालांकि, 12 मार्च को, उन्होंने फिर से शाम पांच बजे होटल में चेक इन (Check In) किया था और अकेले रह रहे थे।
इस मामले में पुलिस ने मृतक के रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दे दी है। इसके साथ ही शव को CRPC की धारा 174 के तहत कार्यवाही करने के लिए AIIMS अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है।