जमशेदपुर: नाबालिग (Minor) से छेड़खानी व अश्लील शब्दों का प्रयोग करने के मामले में विंध्यवासिनी जुगसलाई एमई स्कूल रोड (ME School Road) निवासी दिनेश लाल को सोमवार को एडीजे-वन (ADJ-One) संजय कुमार की अदालत (Court) में दोषी करार दिया गया।
वहीं सजा पर सुनवाई के लिए 29 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है।
नाबालिग के परिजनों के साथ भी की थी मारपीट
मामले में मिली जानकारी के अनुसार दोषी दिनेश लाल ने 18 सितंबर 2021 को नाबालिग के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया था।
उसके परिजन जब समझाने गये तो उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस मामले में जुगसलाई थाने में केस दर्ज (Filed a Case) किया गया था।