रांची: आदर्श नगर (Adarsh Nagar) में एक युवक के साथ मारपीट का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है।
इस संबंध में अमर कुमार ने गोलू कुमार और उसके भाई अजय कुमार के खिलाफ सदर थाने (Sadar Police Station) में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दर्ज प्राथमिकी (FIR) में बताया गया है कि अमर कुमार दूध लेने के लिए घर से गए थे।
लौटने के क्रम में गोलू कुमार ने नशे में अपने दोस्तों के साथ अमर कुमार से पैसा छिनने लगे।
पैसा नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की।
लोहे के हथियार से हाथ में मारकर कर दिया घायल
इसी क्रम में गोलू का भाई अजय भी पहुंच गया और दोनों ने मिलकर अमर के साथ मारपीट की।
साथ ही लोहे के हथियार से हाथ में मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए।
थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने मंगलवार को बताया किआरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।