दुमका में सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत

Central Desk
1 Min Read

दुमका: सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर गादी कोरैया के समीप देर रात को दो बाइक की टक्कर से हुई थी।

इसके बाद बाइक सवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां कोरैया निवासी शंकर की मौत हो गई।

शंकर सदर प्रखंड कार्यालय के मेन गेट के सामने पान की दुकान कर जीवनयापन करता था।

बीती रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर लौट रहा था। रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया।

वहीं दूसरा घायल बाइक सवार युवक पान दुकानदार शंकर की मौत की खबर सुनने के बाद अस्पताल से फरार हो गया।

पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए बाइक जब्त कर थाना ले आयी है।

CATEGORY
Share This Article