दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र के दुमका मसलिया मुख्य मार्ग पर गुरुवार को 407 ट्रक के चपेट में आने से अमला चातर के पास एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अमलाचातर गांव के ही 19 वर्षीय अभिषेक ठाकुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक अभिषेक ठाकुर अपने घर के समीप सड़क पर पार करने के लिए खड़ा था। तभी तेज रफ्तार 407 ट्रक के चपेट में आ गया गंभीर हालत में इलाज को अस्पताल भेजा।
घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने जामा थाना पुलिस को सूचित कर तत्काल एम्बुलेंस को सूचित कर इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। जहाँ इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गई।
इधर सूचना मिली है कि दुर्गा पूजा को लेकर चंदा उगाही के क्रम में युवक ट्रक के चपेट में आ जाने से हुई दुर्घटना में मौत हुई है। जिसकी छानबीन की जा रही है।
मामले को लेकर जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
लेकिन इसके पूर्व ही ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए युवक को एम्बुलेंस पर दुमका भेज दिया गया था। जहाँ इलाज में दौरान युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों के हत्थे खलासी चढ गया। ग्रामीणों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल खलासी को इलाज के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
खलासी बिहार निवासी भवेश रवानी बताया जा रहा है। पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना ले आया है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। साथ ही मृतक के भाई अजय ठाकुर के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।