मेदिनीनगर: हुसैनाबाद के देवरी ओपी क्षेत्र के जपला-देवरी मुख्य सड़क पर एक कार ने साईकिल सवार राहुल कुमार (17) को जोरदार टक्कर मार दी थी।
घायल राहुल को ईलाज के लिये मेदिनीनगर मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया था।
ईलाज के दौरान राहुल की मौत मेदिनीनगर में ही हो गई।
इसकी सूचना मिलते ही गांव सहित आस-पास के लोगों ने हुसैनाबाद के जयप्रकाश चौक के समीप मुख्य सड़क को घंटों जाम कर मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।
जाम स्थल पर पहुंचे हुसैनाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का अथक प्रयास किया।
समामचार लिखे जाने तक जाम स्थल पर लोग मृतक के साथ जमे हुये थे।