रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र के सीआइएसएफ कैम्प के पास कल स्विफ्ट कार और बाइक में जोरदार टक्कर हुई थी।
इसमें बाइक सवार दो लोग रंजीत सिंह और कुंदन सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें पीसीआर चार के जवानों के द्वारा पारस अस्पताल में पहुंचाया गया।
प्रारंभिक उपचार के बाद उसे परिवार के लोग बेहतर इलाज के लिए रंजीत को मेदांता हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन मेदांता अस्पताल में सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई।
रंजीत सिंह मूल रूप से पटना, बिहार के रहने वाले थे। रांची में एक ठेकेदार के यहां काम करते थे।
दूसरे घायल युवक की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है और उसका इलाज पारस अस्पताल में किया जा रहा है।