रोजगार की मांग को लेकर युवाओं ने सड़क किया जाम

युवाओं का कहना है कि जब तक कंपनी रोजगार नहीं देती है तबतक सड़क जाम जारी रहेगा।

News Update
2 Min Read

पाकुड़: Employment की मांग को लेकर सैंकड़ों बेरोजगार युवाओं ने पाकुड़-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क जाम कर दिया। सभी युवक कोल प्रभावित और विस्थापित क्षेत्र (Displaced Area) के बताये जा रहा रहे हैं।

सड़क जाम के बाद BGR इंफ्रा लिमिटेड और दिलीप बिल्डकॉन कंपनी (Dilip Buildcon Company) का कोयला परिवहन पूरी तरह बाधित हो गया।

सूचना पर पहुंची अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस ने युवकों को समझाया, लेकिन वे लोग नहीं माने।

कंपनी ने नहीं दी नौकरी

युवकों ने बताया कि वर्षों से BGR इंफ्रा लिमिटेड कंपनी द्वारा अमड़ापाड़ा प्रखंड के नॉर्थ कोल ब्लॉक से कोयला उत्खनन और परिवहन का काम कर रही है।

लेकिन विस्थापित व प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को अभी तक रोजगार नहीं दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

आक्रोशित युवकों ने कहा कि हाल के दिनों में AFF सिक्योरिटी कंपनी ने गार्ड के लिये भर्ती निकाली थी।

उसने यहां के कुछ युवकों को बहाल किया, परंतु कंपनी ने जॉब नहीं दिया।

अपनी मांग पर अड़े रहे सैंकड़ों युवक

युवाओं का कहना है कि जब तक कंपनी रोजगार नहीं देती है तबतक सड़क जाम जारी रहेगा।

अमड़ापाड़ा BDO देवेश कुमार द्विवेदी, थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव दलबल के साथ PPL मोड़ पहुंचे और युवकों को समझाया गया। लेकिन वे लोग प्रशासन की एक नहीं सुनी और अपनी मांग पर अड़े रहे।

युवाओं को समझाने बुझाने का प्रयास जारी

वहीं बीजीआर इंफ्रा लिमिटेड (BGR Infra Limited) के जनसंपर्क पदाधिकारी संजय बेसरा ने बताया कि AFF सिक्योरिटी कंपनी को 20-30 आर्म्ड एक्स सर्विसमैन की बहाली का जिम्मा दिया गया था लेकिन उसने ग्रामीणों को बहाल कर लिया। थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि युवाओं को समझाने बुझाने का प्रयास जारी है।

Share This Article