रांची: रांची (Ranchi) के बरियातू थाना (Bariatu Police Station) क्षेत्र के डाक्टर (Doctor) केके सिन्हा के घर के पास से तीन दिन पूर्व रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) उर्फ राहुल कुमार वर्मा (Rahul Kumar Verma) का बदमाशों ने अपहरण (Abduction) कर लिया था।
अपहरण के बाद बदमाशों ने नौ लाख रुपये की फिरौती (Ransom) की मांग की थी। जांच में रविशंकर के बिहार में होने की सूचना पर रांची से आई पुलिस पूर्णिया और बांका में छापेमारी (Raid) की।
मोबाइल टावर लोकेशन (Mobile Tower Location) के आधार पर प्रसाद को सोमवार की देर रात बांका टाउन पुलिस (Police) ने सकुशल चांदन नदी के चमरैली बजरंगबली मंदिर के पास से बरामद कर लिया है।
इस सिलसिले में पुलिस मौके से तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। टाउन थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि इस कांड में बांका थाना क्षेत्र के चक्काडीह निवासी रोहित कुमार का नाम सामने आया है। लेकिन वह फरार हो गया है।
युवक साथ मारपीट भी की गई
ज्ञात हो कि रांची में अपहरण के बाद स्वजनों के लिखित आवेदन पर रांची पुलिस (Ranchi Police) ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। उसमें अपहरणकर्ता (Kidnapper) के मोबाइल टावर लोकेशन (Location) बांका में मिलने पर रांची एसपी ने बांका एसपी डा. सत्यप्रकाश को घटना की पूरी जानकारी दी।
उसके आधार पर SP डा. सत्यप्रकाश ने इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए टीम गठन कर छापेमारी कराकर अपहृत को बरामद कर लिया। रोहित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
रांची पुलिस रविशंकर को लेकर रांची जाएगी। इधर, रविशंकर ने बताया कि सात लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था। उनके साथ मारपीट भी की गई।