लोहरदगा में लाठी डंडा से पीटकर युवक की हत्या

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: सेरेंदाग थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या (Youth Murder) लाठी डंडे से पीटकर (Beating With Stick) कर दी गई। घटना गुरुवार देर रात की है।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रंकुली निवासी सोहन असुर (Sohan Asur) के रूप में हुई है।सोहन मुंगो की ओर से रंकुली जा रहा था। उसी दौरान रंकुली नदी के आसपास घटना को अंजाम दिया गया है।

लोगों के बीच चल रही तरह-तरह की बातें

सोहन असुर की हत्या के 15 दिन पूर्व उसकी पत्नी का भी देहांत हुआ था। जो बीमारी (Disease) से होने की बात बताई जा रही है। इस घटना को अंजाम देने की पीछे किसका हाथ है इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

लोगों के बीच तरह-तरह की बातें चल रही। सोहन असुर के हत्या के पीछे आपराधिक या फिर आपसी रंजिश (Enmity) का कारण होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Share This Article