झारखंड में यहां चाकू मारकर युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपी पड़ोसी समेत दो को दबोचा

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

बोकारो: जिले के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 3 में चाकू मारकर एक युवक की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या करने का आरोप पड़ोसी युवक पर लगा है।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पड़ोसी समेत दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

क्या है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूअर बेचने को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच पिछले 4 दिनों से विवाद चल रहा था।

इस संबंध में सिटी थाना में दोनों पक्षों की ओर से केस भी दर्ज कराया गया था। इस बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि आरोपी ने चिल्का नामक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या कहती है पुलिस

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतक को तीन-चार बार चाकू मारा गया है। सीने में चाकू लगने के कारण युवक की मौत हो गयी।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है।

पुलिस ने आरोपी समेत 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

Share This Article