रांची: रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला गांव में शनिवार को आपसी विवाद में युवक की हत्या (Murder) कर दी गई।
मृत युवक का नाम संजीव पांडेय बताया गया है। वह ओरमांझी थाना इलाके के चकला गांव का रहने वाला था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद ओरमांझी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पडताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
थाना प्रभारी राजीव ने बताया कि आपसी विवाद में दोस्त ने ही अपने दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी है। आरोपित फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी (arrest) के लिए छापेमारी कर रही है। उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।