गिरिडीह: बेंगाबाद-महेशमुंडा मुख्य मार्ग स्थित पुल के समीप मगंलवार खेत में पडे लावारिस हालत में युवक का शव ग्रामीणों ने देखते ही बेंगाबाद पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाते ही थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा एएसआई मुंडा सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया।
शव की पहचान पॉकेट से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के मुताबिक 35 वर्षीय अजय राम बताया जा रहा है ,जो 6 दिलजला आरओ कोलकाता 700046 का है।
थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा पेट्रोल पंप के मालिकों सहित स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ भी किया। लेकिन कोई पहचान नहीं हो सकी।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया से मामला हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की पूर्ण रूप से पुष्टि की जाएगी