गिरीडीह में सड़क हादसे में युवक की मौत, 2 लोग हुए घायल

इसी दौरान एक बड़े माहवाहक ट्रक (Carrier Truck) ने मृतक के बाइक (Bike) को टक्कर मार दिया।

News Update
1 Min Read

गिरीडीह: बगोदर थाना (Bagodar Police Station) इलाके के डुमरी रोड स्थित तिरला मोड़ में शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 18 वर्षीय युवक शेख दानिश की मौत हो गई जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल है।

घटना के बाद सड़क जाम होने से पहले ही पुलिस मृतक के शव को कब्जे में कर थाना ले आई और पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सदर अस्पताल भेजने के प्रक्रिया में जुटी हुई थी।

मृतक के बाइक को टक्कर मार दिया

पुलिस मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे चुकी है, लेकिन उसके दो दोस्तो का पहचान स्पष्ट नहीं हो पायी।

जानकारी के अनुसार मृतक शेख दानिश और उसके दोनों दोस्त हजारीबाग के बनाशो के रहने वाले थे और तीनों एक ही बाइक से डुमरी जा रहे थे।

इसी दौरान एक बड़े माहवाहक ट्रक (Carrier Truck) ने मृतक के बाइक (Bike) को टक्कर मार दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटनास्थल पर ही दानिश की मौत हो गई साथ ही उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल है।

Share This Article