गिरिडीह: Giridih के बगोदर में शुक्रवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना (Road Accident) में एक युवक की मौत हो गई। वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल है।
मृतक युवक गोमिया प्रखंड (Gomia Block) अंतर्गत हुरलुंग पंचायत का रहने वाला बताया जा रहा है।
काम करने के लिए बगोदर जा रहे थे तीनों युवक
मिली जानकारी के अनुसार हुरलुंग पंचायत के पकियाटांड़ के शाहिद रजा, इम्तियाज अंसारी और अली अंसारी मोटरसाइकिल से काम करने के लिए बगोदर के बराय जा रहे थे।
इसी दौरान बगोदर के नौवाडीह बाईपास स्थित GT Road के समीप हाइवा की चपेट में आ गए।
हादसे में शाहिद रजा 23 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं इम्तियाज अंसारी और अली अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए।