मेदिनीनगर: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना (Road Accident) में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार जपला-हैदरनगर मुख्य पथ (Japla-Hydernagar Main Road) पर दाता साहब के मजार के निकट गुरुवार की दोपहर में दो बाइक की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी,जबकि एक युवक घायल हो गया।
बताया जाता है कि दोनों बाइक सवार विपरीत दिशा में तेज रफ्तार में जा रहे थे कि दोनों Bike की टक्कर हो गयी। इसमें एक बाइक सवार हैदरनगर थाना क्षेत्र के सिमरसोत गांव निवासी चंदन शर्मा (24) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
इसी दुर्घटना में मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के सहार बिहरा गांव निवासी सूरज चंद्रवंशी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर (Medininagar) भेज दिया गया है।
सभी का प्राथमिक इलाज हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया
जबकि दूसरी घटना जपला-दंगवार पथ (Japla-Dangwar Path) में अपराह्न लगभग तीन बजे नदियाईं गांव के निकट हुई, जहां दो बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया। इन दोनों घायलों में प्रमोद राम(25) बिहार के नबीनगर थाना क्षेत्र के चपरी गांव का निवासी बताया जाता है।
जबकि दूसरा घायल हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दादरा गांव का ओमप्रकाश शर्मा(40) है। सभी का प्राथमिक इलाज हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल (Hussainabad Sub-Divisional Hospital) में किया गया।