गिरिडीह में दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दो घायल

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: जमुआ-चितरडीह मुख्य मार्ग पर स्थित कारोडीह  के पास मंगलवार को दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत (Death) हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

घायलों को गिरिडीह रेफर किया गया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और प्रशासन (Administration) से मुआवजे की मांग की।

जानकारी के मुताबिक जमुआ थाना क्षेत्र के लताकी गांव निवासी ललन गिरि मोटरसाइकिल से गिरिडीह (Giridih) की तरफ जा रहे थे।

मृतक के परिजनों ने जमकर बवाल किया

इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। दूसरी बाइक पर पचंबा बिसुनपुर निवासी इंतजार आलम एवं ताराटांड़ थाना के बुधन किस्कू सवार थे। दुर्घटना (Accident) में ललन गिरि (26) की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद जमुआ पुलिस इंस्पेक्टर नवीन सिंह, जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल (Hospital) भेजा।

- Advertisement -
sikkim-ad

युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अस्पताल में मृतक के परिजनों ने जमकर बवाल किया।

प्रशासन से मुआवजे की मांग की। पुलिस ने किसी तरह माहौल शांत कराया।

Share This Article