रांची: रांची के ओरमांझी में युवती की गला काट कर हत्या मामले में रांची के सदर इलाके की रहनेवाली एक महिला ने अपनी बेटी होने का दावा किया है।
महिला ने कहा है कि उसकी बेटी पिछले तीन महीने से गायब है। इसको लेकर महिला ने सदर थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया था।
महिला दिवस के पोस्टमार्टम हाउस जाकर युवती की शिनाख्त की। पुलिस जरूरत पड़ने पर महिला का डीएनए टेस्ट भी करा सकती हैं। युवती की अबतक पहचान नहीं हो पाई है।
अपराधियो का भी कोई सुराग मिला है। मामले में सुराग देनेवाले को अब पुलिस अब 50 हजार का ईनाम देगी।
युवती हत्याकांड की जांच के किए आईजी अखिलेश झा समेत कई अधिकारी मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचे थे और जांच पड़ताल की थी।
उल्लेखनीय है कि ओरमांझी थाना क्षेत्र के साईं नाथ यूनिवर्सिटी के पीछे जीराबार टोले परसागढ़ के पलाश के झाड़ी से बीते रविवार को एक सिर कटी युवती का शव बरामद किया गया था।
आशंका जताई गई थी कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई है।
युवती के शव नग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद किया था। सोमवार को तीन डीएसपी सहित 12 से अधिक पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी लेकिन युवती का सिर नहीं मिला था।
इसके बाद एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने युवती की पहचान और अपराधियों के संबंध में सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये नगद राशि देकर पुरस्कृत करने का एलान किया था।
मंगलवार को आईजी अखिलेश झा सहित अन्य अधिकारी भी पहुँचे और जांच पड़ताल की और इनाम की राशि 50 हजार कर दिया।