सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत शाहिद बगान के वार्ड नंबर 15 में अपराधियों ने 32 वर्षीय युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान कपाली ओपी क्षेत्र के डांगरडीह निवासी मोहम्मद अफरोज के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे। उसकी हत्या क्यों की गई? इसके पीछे क्या क्या वजह है? पुलिस इसकी जांच कर रही है।