मेदिनीनगर: युवाओं को एकजुट होकर बेहतर कल के लिए मंथन करने की आवश्यकता है। एकजुटता ही बेहतर समाज निर्माण (Society Building) कर सकता है।
समाज सुरक्षित, आत्मनिर्भर एवं विकास के पथ पर अग्रसर रहे, इसकी सोच विकसित करने की जरूरत है। यह बातें आयुक्त जटा शंकर चौधरी (Jata Shankar Chowdhary) ने रविवार को कही। वे स्थानीय Town Hall में आयोजित युवा सम्मेलन में युवाओं को मोटिवेट कर रहे थे।
विजन फॉर यूथ रीडिफाइनिंग, झारखंड के तहत आयोजित इस Program में आयुक्त ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा शक्ति समाज को अच्छी दिशा दे सकती है।
उन्होंने कहा कि समाज में लीडरशिप उभारने और युवाओं को चेंज एजेंट बनने की आवश्यकता है। वर्तमान समय में समाज में गलत प्रवृतियां पनप रही हैं और युवा वर्ग उसी प्रवृत्ति को लेकर आगे बढ़ते हैं। इससे नैतिक मूल्यों (Moral Values) का ह्रास होता है, जो चिंता का विषय है।
अमित कुमार ने जर्मनी से ऑनलाइन जुड़कर युवाओं को मार्गदर्शन किया
डॉ. अभिषेक सिंह (Dr. Abhishek Singh) ने समाज को निरोग होने के लिए शारीरिक रूप से सफल होने, ज्ञान अर्जन एवं बुद्धिमता बढ़ाने के लिए पुस्तकों से दोस्ती करने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही अध्यात्म का ज्ञान दिया। उन्होंने कहा कि जीवन की ऊर्जा को समाज एवं राष्ट्र निर्माण (Society And Nation Building) के लिए लगाएं।
सेवानिवृत्त DIG राजीव रंजन ने सभी युवाओं को लक्ष्य निर्धारित करने एवं उस लक्ष्य के अनुरूप ईमानदारी पूर्वक मेहनत करते हुए उसे प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में अमित कुमार ने जर्मनी से Online जुड़कर युवाओं को मार्गदर्शन किया। युवाओं ने अतिथियों से प्रश्न-जवाब भी किया।कार्यक्रम में डॉ. विकास गुप्ता, डॉ चंदन सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।