धनबाद: बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे एक बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) से कुछ युवक 3 हजार रुपये छीन कर भाग गए। मिली जानकारी के अनुसार महिला बिहार बिल्डिंग स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) से पेंशन का पैसा निकाल कर घर जा रही थी।
इसी दौरान मुख्य मार्ग के किनारे वह ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) पर बैठी, तभी घात लगाए उचक्कों ने उसका पैसा छीन लिया जबतक Elderly Woman कुछ समझ पाती, उचक्के मौके से फरार हो चुके थे।
रोती बिखरती घर वापस चली गई महिला
Elderly Woman ने खूब शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश काफी दूर जा चुके थे।
शोर सुनकर आस-पास के लोग जमा हुए और बुजुर्ग महिला से मामले की जानकारी ली। और फिर झरिया थाना (Jharia Police Station) को मामले की सूचना दी।
जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व जांच पड़ताल (Investigation) की। परंतु कोई सुराग नहीं मिला।
हालांकि बुजुर्ग महिला ने झरिया थाना में लिखित शिकायत नहीं की और रोती बिलखती वहां से चली गयी।
झरिया पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।