बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या

News Aroma Media
3 Min Read

बेगूसराय: बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों का कहर लगातार जारी है। यहां रोज आपराधिक वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। मंगलवार की रात भी बदमाशों ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी।

हत्या से आक्रोशित लोगों ने बुधवार को हर-हर महादेव चौक पर एनएच-31 को जाम कर आवागमन ठप कर दिया।

घटना सिंघौल ओपी क्षेत्र के इटवा की है। मृतक नगर निगम वार्ड नंबर-15 निवासी इंद्रजीत कुंवर का पुत्र प्रमोद कुंवर है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रात में किसी ने प्रमोद को फोन करके बुलाया।

इसी दौरान इटवा-डुमरी मोड़ टावर के पास बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव आते ही आक्रोशित लोगों ने हर-हर महादेव चौक के समीप एनएच-31 को करीब दो घंटे से अधिक समय तक जाम रखा।

आक्रोशित लोगों का कहना था कि बेगूसराय में अपराध चरम पर है, अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं।

यहां प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है, रोज ब रोज हत्या हो रही है, लेकिन प्रशासन सख्ती नहीं करती है।

मौके पर मौजूद अभिषेक कुमार समेत अन्य ग्रामीणों का कहना था कि इटवा गांव में सैकड़ों वर्षों में कभी किसी की हत्या नहीं हुई थी। एक गरीब की हत्या कर अपराधियों ने इतिहास को चुनौती दी है।

पुलिस के पास मृतक का मोबाइल भी उपलब्ध है, उसका कॉल डिटेल निकाल कर गिरफ्तारी हो।

घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा सकती है। प्रशासन दो दिन के अंदर हत्यारे को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दे।

घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों से बात कर 48 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन और हत्यारे की गिरफ्तारी की बात कही है।

राजकुमार सिंह ने कहा कि बेगूसराय में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए हैं, जब जहां चाहे हत्या की जा रही है।

अपराधियों के मन से प्रशासन का डर खत्म हो गया है, उस डर को पैदा करना पड़ेगा। प्रशासन ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़ी योजना बनाकर काम करे।

Categories
Share This Article