रामगढ़: रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मामले से पूरे इलाके में सनसनी फैला गई है।
एसडीपीओ अनुज उरांव ने बताया कि जिस युवक को गोली मारी गई है उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर पैंकी गांव के पास युवक का शव शनिवार को बरामद किया गया है।
उसे सामने से गोली मारी गई है। पुलिस को घटनास्थल से युवक का मोबाइल बरामद हुआ है।
उसकी शिनाख्त के लिए टेक्निकल सेल को एक्टिव किया गया है।
सडीपीओ ने बताया कि पिछले 4 घंटे से राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है।
हत्या की इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की शिनाख्त के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। पुलिस ने अंदाजा लगाया है कि देसी कट्टे से उसे गोली मारी गई होगी। पुलिस ने एक गोली भी बरामद की है।