Accident Due to collect Donations: लातेहार जिले के चंदवा थानांतर्गत भुसाड़ गांव (Bhusad village) के पास ग्रामीणों द्वारा चंदा (Donations) लेने के चक्कर में कोयला लदे हाइवा और यात्री बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में 10 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। वहीं दो की हालत गंभीर है। सभी घायलों को इलाज के लिए चंदवा अस्पताल (Chandwa Hospital) में पहुंचाया गया है। रामगढ़ निवासी दौलतिया देवी और चतरा निवासी आदित्य प्रसाद को गंभीर चोट आई है।
चंदा लेने के लिए युवकों ने रोका हाईवा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बालूमाथ की ओर से चंदवा की ओर कोयला लोड हाइवा आ रहा था। वहीं उसके पीछे से यात्री बस भी आ रही थी।
इस बीच भुसाड़ के पास कुछ युवकों ने चंदा लेने के लिए हाइवा को सड़क पर रुकवा दिया। तभी अचानक हाइवा चालक ने ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी।
जिससे तेज रफ्तार से आ रही यात्री बस ने पीछे से हाइवा को टक्कर मार दी। जिससे यात्री बस के केबिन में बैठे यात्रियों को गंभीर चोटें आई। इसके अलावा बस में बैठे अन्य यात्री भी झटका के कारण घायल हो गए।
घटना की जांच कर रही पुलिस
वहीं दूसरी और घटना की जानकारी पाकर डीएसपी अरविंद कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम तत्काल एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
इस संबंध में DSP Arvind Kumar ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने अपने जब्त कर लिया है।