रांची में चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत

शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण भी जुट गए और वाजिद अंसारी को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। वाजिद के दो अन्य दोस्त भी चोरी करने के लिए गए थे लेकिन वे मौके से फरार हो गए

News Desk
1 Min Read

रांची: चान्हो (Chanho) में चोरी के आरोप (Blame) में पिटाई के बाद घायल (Injured) हुए वाजिद अंसारी की RIMS में इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात मौत हो गई।

चोरी के आरोप में वाजिद अंसारी (Wajid Ansari) को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा था, इसमें गंभीर रूप से घायल अंसारी को रांची (Ranchi) के RIMS अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वाजिद के दो अन्य दोस्त फरार हो गए

वाजिद अंसारी अपने कुछ दोस्तों के साथ चान्हो के महुआ टोली के किराना दुकान (Grocery Store) में चोरी करने के लिए घुसा था, इसी दौरान घर के सदस्यों की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचा दिया।

शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण भी जुट गए और वाजिद अंसारी को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। वाजिद के दो अन्य दोस्त भी चोरी करने के लिए गए थे लेकिन वे मौके से फरार हो गए।

Share This Article