दुमका: जिले के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कपरजोरा गांव में रविवार की सुबह भीड़ ने एक युवक को पीट-पीटकर (Dumka Mob Lynching) मार डाला।
पुलिस ने इस मामले में सौ से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। SP के आदेश पर दुमका सदर पुलिस इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार को इस मामले का अनुसंधानकर्ता (Researcher) बनाया गया है।
ग्रामीणों के मुताबिक युवक सुरेश यादव (Suresh Yadav) की करतूतों से ग्रामीण त्रस्त थे। वह चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहा था। लोग उसके पीछे पड़े गए।
इस दौरान वह भागकर मुकेश यादव के घर के बाहर पहुंच गया, जहां भीड़ ने दबोच कर मार दिया। दूसरी ओर मृतक के परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद (Land dispute) में उसकी हत्या करने के बाद शव को पेड़ से बांध कर रखा गया था, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
गांव वालों ने संदिग्ध को खदेड़कर पकड़ लिया और जमकर मारापीटा
SDPO Shivender Thakur (एसडीपीओ शिवेन्दर ठाकुर) ने बताया कि कपजोरा गांव में मुकेश यादव के घर के सामने एक व्यक्ति पहुंचा था।
गृहस्वामी की पत्नी ने भोर को लगभग चार बजे जब घर का दरवाजा खोला तो उसे वह संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ा। उसे देखते ही वह ‘चोर-चोर’ चिल्लाने लगी।
शोर सुनकर गांव वालों ने संदिग्ध को खदेड़कर पकड़ लिया और जमकर मारापीटा। इससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सरैयाहाट के अमघट्टा गांव निवासी 40 वर्षीय सुरेश यादव उर्फ मूसो के रूप में हुई है।
उल्लेखनीय है कि सुरेश यादव उर्फ मूसो का शव NPS कपरजोरा विद्यालय के समीप मुकेश यादव के घर के बाहर एक आम के पेड़ से बंधा हुआ पाया गया था।