घाटशिला: घाटशिला थाना (Ghatshila Police Station) क्षेत्र के बनकाटी पंचायत (Bankati Panchayat) अंतर्गत बुकाडीह गांव (Bukadih Village) निवासी 30 वर्षीय धर्मेन्द्र बेसरा की मौत शनिवार को धारमूरा नदी में डूबने से हो गया।
परिजनों ने उसे नदी से उठा कर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल (Ghatshila Sub-Divisional Hospital) ले गए, जांच के बाद चिकिसक ने मृत घोषित कर दिया।
युवक नहाने के लिए गया था धरमुरा नदी
धर्मेन्द्र अपने पीछे पत्नी छीता बास्के,दो बेटी, बूढ़ी मां एवम छोटा भाई को छोड़ गए।
घटना की जानकारी पर मुखिया प्रतिनिधि जुझार सोरेन अस्पताल पहुंचा,जुझार ने घटना की जानकारी घाटशिला थाना को दिया,सूचना पर घाटशिला थाना के पुलिस अस्पताल पहुंच कर परिजनों से लेकर विधिसमत कारवाई कर शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) करवाया।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के चाचा राजेश बास्के ने बताया की रोजाना की तरह सुबह नहाने के लिए गांव के पास धारमुरा नदी (Dharamura River) गया था,काफी देर होने पर उसकी पत्नी छीता बास्के ने हम लोगो को जानकारी दी।
खोजबीन करने जब धारमूरा नदी में गया,खोजबीन के बाद नदी के पानी में शव उतरता मिला,उसके शरीर को काफी सहलाया,पर होश नहीं आया, अस्पताल में चिकित्सक ने मृत बताया।