मेदिनीनगर: झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी (Jharkhand Skill Development Mission Society) के तत्वावधान में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और जिला कौशल विकास विभाग (District Skill Development Department) ने मंगलवार को चार जागरुकता रथों को रवाना किया।
उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे (Anjaneyulu Dodde) ने इन रथों को हरी झंडी दिखाया।
दिव्यांगजनों को प्रतिमाह पंद्रह सौ रुपये एक वर्ष तक दिया जाएगा: DC
मौके पर DC ने कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना (Chief Minister Sarathi Scheme) के तहत सभी सेक्टरों में युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसमें गैर आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को उनके घर से प्रशिक्षण केंद्र (Training Center) तक आने-जाने के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये DBT के माध्यम से देने का प्रावधान है।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद यदि तीन माह के अंदर सफल प्रशिक्षणार्थी का कहीं नियोजन नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में युवकों (Youths) को प्रतिमाह एक हजार रुपये तथा युवतियों, दिव्यांगजनों को प्रतिमाह पंद्रह सौ रुपये एक वर्ष तक के लिए DBT के माध्यम से दिया जाएगा।
बिरसा योजना के तहत बेरोजगार रोजगार के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते
जिला श्रम अधीक्षक एतवारी महतो (Etwari Mahto) ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में 600 विद्यार्थियों को रहने खाने के साथ ट्रेनिंग (Training) की व्यवस्था की गई है।
सक्षम झारखंड कौशल विकास केंद्र (Jharkhand Skill Development Center) में 200 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री के द्वारा बिरसा योजना (Birsa Scheme) का प्रारंभ एक अप्रैल से जिले के 80 प्रखंडों में किया जाएगा। इसके तहत बेरोजगार युवक, युवतियां रोजगार के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।