कोडरमा: जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के सकरी नदी स्थित माधोपुर पुल से 500 मीटर दूर नदी में बालू से ढका युवक का शव (Young Man’s Dead Body) शनिवार को बरामद किया गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त माधोपुर ग्राम निवासी मनोज शर्मा (35) के रूप में की गई है।
हत्या की आशंका
बताया जाता है कि मनोज शर्मा (Manoj Sharma) की बासोडीह बाजार में सैलून की दुकान है। बीती रात सैलून बन्द करके घर के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा।
सतगावां थाना प्रभारी आनंद कुमार साह (Anand Kumar Shah) ने घटनास्थल का जायजा लिया, जहां से दो गमछा बरामद हुआ है। पुलिस को आशंका है कि मनोज की हत्या (Murder) की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।