रांची के इस व्यस्त इलाके में मिली युवक की लाश, सनसनी

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची के सबसे व्यस्तत्तम इलाको में एक कांटाटोली चौक स्थित गुड़िया पेट्रोल पंप के पास बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

सूचना मिलने पर लोअर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले ली है। उसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।

शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

अब तक न शव की शिनाख्त हो सकी है और न ही उसकी मौत के कारणों का पता चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस इसे ठंड से भी मौत का मामला मान रही है। कांटा टोली चौक रांची को अन्य शहरों से जोड़ने वाला चौक है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे रात भर इंटरस्टेट व राज्य के जिलों की गाड़ियां गुजरती रहती हैं। चौक से थोड़ी ही दूरी पर खादगढ़ा बस स्टैंड है। स्टेशन और एयरपोर्ट का रास्ता भी यहीं से होकर गुजरता है।

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

लोअर बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ठंड से मौत का मामला बताया जा रहा है। स्थानीय लोग पूछताछ में युवक को विक्षिप्त बता रहे हैं जो वहीं आसपास भटकते रहता था।

हालांकि पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।

पिछले महीने कोकर में भी मिला था शव

इससे पहले जनवरी में रांची के कोकर में भी एक विक्षिप्त बुजुर्ग का शव मिला था।

कोकर तिरिल रोड स्थित सेक्रेट चाइल्ड एकेडमी स्कूल के सामने सड़क किनारे मिले उस शव को भी ठंड से मौत का मामला बताया गया था। मामले को यूडी केस दर्ज कर समाप्त कर दिया गया था।

Share This Article