नई दिल्ली: यूट्यूब ने अपने तथ्य जांच पैनलों की एक दूसरी कड़ी में कोविड-19 के टीकों के बारे में अधिक जानकारियों को शामिल करना शुरू कर दिया है, जिन्हें कोरोनावायरस और कोविड-19 से संबंधित विषयों के नीचे देखा जा सकेगा।
साल की शुरुआत में यूट्यूब ने कोविड-19 से संबंधित खोजों और वीडियोज में इंफॉर्मेशन पैनल को शामिल करना शुरू किया, ताकि आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यूजर्स को गलत सूचनाओं से प्रभावित होने से बचाया जा सके।
सीएनईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अब पैनल में मौजूद दोनों लिंक यूजर्स को यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन या वल्र्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन जैसे स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी दिलाने में सहायक होंगे।
यूट्यूब के मुताबिक, इस बदलाव को अगले कुछ दिनों में वैश्विक तौर पर लागू कर दिया जाएगा।
अमेरिका में ये पैनल अभी से वीडियोज और खोजों के नीचे दिखाई देने लगे हैं।