YouTube Monetization Rules : इन दिनों सबसे अधिक वीडियोस (Videos) के मामले में बोलबाला है तो वह है प्लेटफार्म यूट्यूब (Platform Youtube) जहां पर आप 5 मिनट 10 मिनट 2 घंटे 4 घंटे यहां तक कि एक सीरीज यहां तक की कई सीरीज के वीडियोस अपलोड (Upload Videos) कर सकते हैं और इस प्लेटफार्म (Platform) से आज हर दूसरा यूजर पैसा कमा रहा है।
बहुत से ऐसे कंटेंट क्रिएटर (Content Creator) हमारे आसपास ही मौजूद है।
जो लगातार Video Upload करने के बाद पैसे कमा रहे हैं और छोटी मोटी रकम नहीं हजारों लाखों में इनकी कमाई हो रही है।
कम सब्सक्राइबर्स भी कमा सकते है पैसे
दरअसल यूट्यूब (Youtube) पर पैसा कमाने का तरीका अब बेहद आसान हो गया है।
यूट्यूब मोनेटाइजेशन (YouTube Monetization) के प्रॉसेस (Process) को आसान बना रहा है।
यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) के जरिए पैसा कमाने के लिए जरूरी नहीं होगा कि, चैनल पर लाखों- करोड़ों सब्सक्राइबर्स (Subscribers) हों।
मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) की मानें तो Youtube Channel पर अगर यूजर के 500 Subscribers हैं तो भी चैनल मॉनेटाइज (Channel Monetize) करवाया जा सकता है।
पहले और कड़े थे नियम
इसके अलावा, आपको हर महीने भी ढेरों वीडियो डालने की जरूरत नहीं होगी।
Youtube की नई पॉलिसी के मुताबिक अब केवल पिछले 90 दिनों में 3 ही वीडियो डाल कर पैसा कमाया जा सकता है।
एक साल में 3000 वॉचिंग (Watching) के घंटे या 90 दिनों में 30 लाख शॉर्ट्स व्यू (Shorts View) तो भी कमाई की जा सकेगी।
बता दें ये नियम पहले और कड़े थे।
कमाई की क्या प्रक्रिया है यूट्यूब से
दरअसल यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स (Youtube Content Creators) को वीडियो बनाने के लिए प्रेरित करता है।
यूजर को पसंद आने वाले वीडियो बनाए जाएं तो चैनल पर Subscribers की संख्या बढ़ती है। इसके साथ ही चैनल ग्रो होने लगता है।
चैनल पर व्यूअर्स की संख्या बढ़ती है तो क्रिटर्स को ऐड्स और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन (Ads & Premium Subscription) के जरिए पैसे कमाने का मौका मिलता है।
रेवेन्यू का कुछ हिस्सा यूट्यूब लेता है रख
यूट्यूब की Monetization Policy को फॉलो कर यूट्यूब से हर महीने एक तय तारीख पर अकाउंट में पैसा मिलता है।
वीडियो पर आने वाले ऐड्स की मदद से Platform पर एक रेवेन्यू जनरेट होता है।
इस रेवेन्यू का कुछ हिस्सा यूट्यूब रख लेता है, जबकि बाकी की कमाई Channel Creator को दी जाती है।