YouTuber Armaan Malik : भारतीय समाज (Indian Society) में एक पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करना गैरकानूनी है।
लेकिन इसके बावजूद यूट्यूबर अरमान मलिक (Youtuber Armaan Malik) अपनी दो पत्नियों के साथ रहते हैं।
अपने दोनों पत्नियों को लेकर अरमान मलिक अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बने रहते हैं।
बताते चलें कुछ समय पहले अरमान मलिक की दोनों बीवियां एक साथ प्रेग्नेंट (Pregnant) हुई थी जिसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म था।
कुछ समय पहले ही अरमान मालिक ने अनाउंस किया कि उनकी दूसरी बीवी कृतिका मालिक (Kritika Malik) ने एक बेटे को जन्म दिया है।
अब, यूट्यूबर ने कुछ देर पहले अपने Instagram Account पर एक नया वीडियो शेयर कर बताया है कि उनकी पहली पत्नी, पायल मालिक (Payal Malik) ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है।
इस तरह एक बार फिर से अरमान मलिक के घर में खुशियों की किलकारियां गूंजी।
बच्चों का जेंडर जानने के लिए फैंस उत्सुक
जुड़वा बच्चों की बात सुनकर अरमान मलिक के फैंस काफी खुश है और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
वही फैंसी या जानने के लिए बेहद उत्सुक है कि दोनों जुड़वा बच्चों का जेंडर क्या है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस Video को शेयर करने से पहले अरमान मालिक (Armaan Malik) ने एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें उनकी पहली बीवी अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं और उस फोटो के साथ उन्होंने Caption में लिखा था कि ट्विन्स हो गए हैं और लोगों को गेस करना होगा कि क्या हुआ है।
अरमान मलिक ने दिखाई एक बच्चे की झलक
अब, उसके कुछ समय बाद अरमान ने एक Video भी शेयर किया है जिसमें परिवार के सभी सदस्य लिप-सिंक (Lip-Sync) कर रहे हैं और जुड़वा बच्चों में से एक की झलक भी दिखाई है।
फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि अरमान आने वाले समय में जल्द ही बच्चों का जेंडर रिवील (Gender Reveal) कर देंगे।
बच्चों के जनरल जानने के साथ-साथ फैंस बच्चों का चेहरा देखने के लिए भी बेहद ही उत्सुक है।
लेकिन शायद फिलहाल फैंस को बच्चों का चेहरा देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।