यूट्यूबर ध्रुव राठी बने पिता, पत्नी जूली ने बेटे को दिया जन्म

News Update
1 Min Read

YouTuber Dhruv Rathi becomes father: फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathi) पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी जूली LBR ने आज शनिवार को एक बेटे को जन्म दिया।

ध्रुव राठी ने Social Media Platform पर पिता बनने की जानकारी दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ध्रुव राठी ने बेटे की दो तस्वीरें शेयर की हैं।

9 जुलाई को प्रेग्नेंट होने की दी थी जानकारी

एक तस्वीर में वह बेटे को गोद में लेकर बैठे हुए हैं, जबकि दूसरी फोटो बच्चे की सोते हुए है। ध्रुव ने एक्स पर लिखा, ”अपने नन्हे बेटे का इस दुनिया में स्वागत करते हुए।”

इससे पहले जुलाई महीने में ध्रुव राठी ने अपनी पत्नी के बेबी बंप के साथ तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि सितंबर महीने में बेबी कदम रखने वाला है।

9 जुलाई को ध्रुव और उनकी पत्नी जूली ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया था, जिसमें पत्नी के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उस समय भी दो तस्वीरें Post की गई थीं। एक फोटो में दोनों साथ खड़े थे, जबकि दूसरी में उनकी पत्नी जूली बेबी बंप के साथ नजर आ रही थीं।

Share This Article