Elvish Yadav Money Laundering Case : जाने-माने यूट्यूबर (Youtuber) और Bigg Boss OTT-2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें और बढ़ती ही जा रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोबरा प्वाइजन कांड (Cobra Poison Case) के बाद अब एल्विश यादव का नाम मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) केस में सामने आया है।
बताया जाता है कि जल्द ही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम लखनऊ जोनल ऑफिस (Lucknow Zonal Office) एल्विश से पूछताछ कर सकती है।
एलविश अभी कोबरा प्वाइजन कांड में जमानत पर जेल से बाहर हैं।
बता दें कि नोएडा (Noida) में दर्ज मामले को आधार बनाते हुए ED ने एल्विश यादव पर Money Laundering का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, ED नके पास मौजूद महंगी कारों के काफिले के बारे में भी जांच कर सकती है। इस मामले को लेकर अब तक यूट्यूबर की ओर से कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। था.