Gold Smuggling: चेन्नई का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट(Airport) एक बार फिर चर्चा में है, इस बार सोने की तस्करी के बड़े मामले सामने आया हैं।
स्मगलरों की मदद से यूट्यूबर ने खोली दुकान
चेन्नई एयरपोर्ट पर एक दुकान के माध्यम से सोने की तस्करी करने का मामला सामने आया है। अबू धाबी में रहने वाले श्रीलंकाई स्मगलरों के एक गिरोह ने यूट्यूबर मोहम्मद साबिर अली को 70 लाख रुपये की फंडिंग देकर एयरपोर्ट पर दुकान खुलवाई। इस दुकान के माध्यम से तस्करी का धंधा परवान चढ़ा। सीमा शुल्क विभाग को जब इसकी भनक लगी, तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए दुकान के मालिक और कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया।
सोने की तस्करी का नेटवर्क
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सोने की तस्करी करने वाले स्मगलरों ने ‘शॉपिंग ब्वॉयज’ नामक यूट्यूब चैनल चलाने वाले साबिर अली को फंडिंग दी और चेन्नई एयरपोर्ट के लाउंज में ‘एयरहब’ नाम से खिलौने, स्मृति चिह्न और बैग बेचने की दुकान खुलवाई। इस दुकान के माध्यम से दो महीने में लगभग 167 करोड़ रुपये मूल्य के 267 किलोग्राम सोने की तस्करी की गई।
तस्करी की ट्रेनिंग और कमीशन
स्मगलरों ने साबिर अली और उसके कर्मचारियों को तस्करी के लिए विशेष ट्रेनिंग दी थी। एयरहब दुकान की आड़ में सोने की तस्करी की योजना बनाई गई थी। इस तस्करी के जरिए यूट्यूबर मोहम्मद साबिर अली ने दो महीने में लगभग 3 करोड़ रुपये का कमीशन कमाया।
सीमा शुल्क विभाग की कार्रवाई
सीमा शुल्क विभाग को जब एयरहब से सोने की तस्करी होने का संदेह हुआ, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोहम्मद साबिर अली और उसके सात कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। साबिर अली ने अपने कर्मचारियों को ऑनलाइन जॉब पोर्टल के माध्यम से अनुबंध पर भर्ती किया था। यह दुकान इस साल फरवरी में खोली गई थी।