नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आज अपना 41वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट जगत ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं (Best Wishes) दी हैं।
भारत (India) के पूर्व कप्तान (Former Captain) विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट (Post) किया और लिखा, “ईश्वर आपको बहुतायत से आशीर्वाद दे।”
BCCI ने ट्वीट (Tweet) किया, “402 अंतरराष्ट्रीय मैच, 11778 अंतरराष्ट्रीय रन, 17 शतक, 148 विकेट। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज ऑल-राउंडर (All-Rounder), आईसीसी टी-20 (ICC T20) और एकदिनी विश्व कप (World Cup) विजेता युवराज सिंह को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
भारत (India) के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने ट्विटर (Twitter) पर लिखा, “मेरे बड़े भाई युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को जन्मदिन (Birthday) की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, उन सभी मजेदार यादों को जो हमने मैदान पर और बाहर एक साथ साझा किया है, उसके लिए धन्यवाद। भगवान आपको ढेर सारी खुशियां दें और सफलता दे। ढेर सारा प्यार युवी पा। आपका दिन मंगलमय हो!”
युवराज (Yuvraj) के पूर्व साथी खिलाड़ी गौतम गंभीर ने ट्वीट (Tweet) किया, “भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ सफेद गेंद वाले क्रिकेटर (Cricketer) को जन्मदिन की शुभकामनाएं!”
2011 में भारत की विश्व कप जीत में युवराज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी
टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्विटर (Twitter) पर लिखा, “आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं पा जी। हमेशा ढेर सारा प्यार।”
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) की पूर्व कप्तान मिताली राज (Former Captain Mithali Raj) ने ट्वीट (Tweet) किया, “मैदान के अंदर और बाहर एक फाइटर युवराज (Fighter Yuvraj), आपकी यात्रा बहुतों के लिए प्रेरणा है। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और आपका आने वाला साल शानदार हो।”
पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने ट्वीट किया, “अंडर-19 विश्व कप (World Cup) विजेता और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट (Player of the Tournament), टी-20 विश्वकप विजेता, एकदिनी विश्व कप विजेता और टूर्नामेंट (Tournament) के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक, 2 बार IPL विजेता और कैंसर के खिलाफ लड़ाई जीतने वाले युवराज सिंह को जन्मदिन मुबारक हो।”
बता दें कि 2011 में भारत की विश्व कप (World Cup) जीत में युवराज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह 300 से अधिक रन बनाने वाले और एक ही विश्व कप में 15 विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर (All Rounder) बने।
उन्होंने 2011 विश्व कप में चार मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) पुरस्कार जीते, 362 रन बनाए और 15 विकेट भी लिए, इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
युवराज ने भारत के लिए 58 T-20 खेले हैं
युवराज ने 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 304 एकदिवसीय मैचों में, 36.55 के प्रभावशाली औसत से 8,701 रन बनाए, जिसमें 14 शतक शामिल हैं।
उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 33.9 की औसत और 58.0 की स्ट्राइक रेट (Strike Rate) से 1900 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं। 169 उनका सर्वोच्च स्कोर है।
युवराज ने भारत के लिए 58 T-20 खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28 की औसत और 136.4 के स्ट्राइक रेट (Strike Rate) से 1177 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैं, नाबाद 77 उनका सर्वोच्च स्कोर है।