Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorced: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अब आधिकारिक रूप से अलग हो चुके हैं। दोनों ने मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस खबर से उनके फैंस को झटका लगा है।
कोर्ट में पूरी हुई तलाक की प्रक्रिया
आज सुबह 11 बजे दोनों ही फैमिली कोर्ट में तलाक की औपचारिकताएं पूरी करने पहुंचे थे। कोर्ट की कार्यवाही के दौरान जज ने उन्हें काउंसलिंग सेशन के लिए भेजा, जो 45 मिनट तक चला। इसके बाद जज ने दोनों से सवाल किए और उनके जवाब सुनने के बाद फैसला सुनाया।
18 महीने से अलग रह रहे थे चहल और धनश्री
तलाक के दौरान दोनों ने जज को बताया कि वे पिछले 18 महीने से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। भारतीय कानून के अनुसार, आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए पति-पत्नी को कम से कम 1 साल तक अलग रहना जरूरी होता है।
तलाक की वजह: कम्पैटिबिलिटी की समस्या
जज ने जब तलाक का कारण पूछा तो चहल और धनश्री ने कम्पैटिबिलिटी (एक-दूसरे को समझने और साथ निभाने में परेशानी) से जुड़ी समस्याओं को वजह बताया। शाम 4:30 बजे कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया, जिसमें कहा गया कि आज से दोनों पति-पत्नी नहीं रहे।
Yuzi Chahal’s Instagram story. pic.twitter.com/mlEGpPOLLO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 20, 2025
चार साल पहले हुई थी लव मैरिज
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी चार साल पहले लव मैरिज के रूप में हुई थी। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से उनके रिश्ते में मनमुटाव की खबरें आ रही थीं, लेकिन दोनों ने इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं की थी।