चटगांव: बांग्लादेश (Bangladesh) के सलामी बल्लेबाज (Batsman) जाकिर हसन टेस्ट पदार्पण (Test Debut) में शतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
जाकिर ने भारत (India) के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन 224 गेंदों में 100 रन बनाये। जाकिर ने मैच के तीसरे दिन अंतिम सत्र (Last Session) में मजबूत डिफेंस (Defence) दिखाया था लेकिन शनिवार को उन्होंने खूबसूरत शॉट्स (Shots) खेलते हुए टेस्ट शतक पूरा किया।
जीत के लिए अभी 241 रन की जरूरत
इससे पहले पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम ने Bangladesh के भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (Test Match) में शतक (वर्ष 2000 में 145), मोहम्मद अशरफुल (2001 में 114 रन) और अबुल हसन (2012 में 113 रन) ने अपने पदार्पण टेस्टों में शतक बनाया था।
जाकिर ने 219 गेंदों में अपना शतक (Century) पूरा किया लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं खींच सके और रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर स्लिप में विराट कोहली (Virat Kohli) को कैच थमा बैठे। बांग्लादेश ने चौथे दिन स्टंप्स तक 272/6 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए अभी 241 रन की जरूरत है।