जरीन खान की मां अस्पताल में भर्ती, अभिनेत्री ने की फैंस से दुआ की दरख्वास्त

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: फिल्म अभिनेत्री जरीन खान की माँ की तबीयत एक बार फिर से ख़राब हो गई है जिसके कारण उन्हें बीती रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल वह आईसीयू में हैं ।

इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर दी है। इसके साथ ही जरीन ने फैंस से अपनी माँ के लिए दुआ करने की अपील की है।

हालांकि अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है कि जरीन की माँ को हुआ क्या है? इससे पहले भी वह मार्च महीने में काफी बीमार हो गईं थी,जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था ।

वहीं फैंस सोशल मीडिया के जरिये जरीन की माँ के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। जरीन खान अपनी माँ के बहुत करीब हैं।

जरीन ने साल 2010 में सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। कई लोग उन्हें कटरीना कैफ की हमशक्ल भी कहते हैं। वह आखिरी बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार की फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में नजर आईं थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article