लंदन: युद्धग्रस्त यूक्रेन के युवा राष्ट्रपति वी जेलेंस्की ने ब्रिटिश संसद में हुंकार भरते हुए कहा कि आक्रांता रूस के विरुद्ध उनका हर देशवासी खून की आख़िरी बूंद तक लड़ने के लिए कटिबद्ध है।
मंगलवार काे यूक्रेन स्थित अपने अधिकृत आफिस से जेलेंस्की ने वर्चुअली माध्यम से ब्रिटिश संसद को संबोधित किया।
उन्होंने ब्रिटिश सांसदों को स्मरण कराया कि पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंसटन चर्चिल ने किस तरह सिंह गर्जना करते हुए कहा था कि वह जंगलों में, फ़ील्ड और समुद्र में शत्रु से लड़ेंगे।
इस पर ब्रिटिश सांसदों ने खड़े होकर जेलेंस्की का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वह अमेरिका और पश्चिमी देशों की ओर से मिल रही आर्थिक और सैन्य सहायता और रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों लगाने के लिए अभिभूत हैं।
जेलेंस्की ने ज़ोर देकर आग्रह किया कि बस यूक्रेन के हवाई मार्ग को नो फ़्लाई ज़ोन घोषित कर दें, फिर उनकी विजय दूर नहीं है।