पलामू: पलामू (Palamu) जिले में पांकी प्रखंड (Panki Block) पारा शिक्षक संघ (Para Teachers Association) के अध्यक्ष और पांकी मध्य की जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी के पति अरुण कुमार सिंह की डेड बॉडी मेदिनीनगर सदर थाना (Medininagar Sadar Police Station) क्षेत्र के पोखराहा में फंदे पर लटकती हुई अवस्था में मिली है।
कमरे से आ रही थी दुर्गंध
बताया जाता है कि अरुण कुमार सिंह यहां किराये के मकान में रहते थे।
कमरे से दुर्गंध आने पर आस पास के लोगों की सूचना पर सदर थाना पुलिस शनिवार की देर शाम मौके पर पहुंची।
दरवाजा तोड़ा तो अरुण का शव फंदे पर लटका पाया। शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए MRMCH में भेज दिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन
सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन MRMCH पहुंच गए हैं।
सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
अरुण ने आत्महत्या क्यों की, इसके लिए कई स्तरों पर छानबीन की जा रही है।