4 Lucky Zodiac Signs : साल का आठवां महीना बहुत लोगों की किस्मत (Destiny) बदलने वाली है। इस बार सूर्य और शुक्र को शत्रु ग्रह माना गया है।
ऐसे में इस राजभंग योग का असर सभी राशियों (Zodiac Signs) पर होगा। लेकिन इन 4 रशिफालों मे सूर्य-शुक्र की युति शुभ रहेगी। इनके जीवन में धनवर्षा का योग बनता है।
मेष राशि
जिन जातकों की राशि मेष (Aries) है, उनके लिए सूर्य-शुक्र की युति शुभ रहेगी। परिवार के साथ किसी तीर्थस्थल पर दर्शन के लिए जाने की योजना बनेगी।
कॅरियर में तरक्की के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। धनलाभ होने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी जिसके चलते नया वाहन भी खरीद सकते हैं।
तुला राशि
तुला राशि (Libra) के जातकों को राजभंग योग अकूत धन संपदा प्रदान करेगा। उनके जीवन में आने वाली सभी आर्थिक कठिनाइयां दूर होंगी, नए प्रोजेक्ट्स स्टार्ट (Projects Start) हो सकते हैं।
व्यापार करते हैं तो जल्द व्यापार का विस्तार हो सकता है। एजुकेशन सेक्टर (Education Sector) से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा।
कर्क राशि
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर और उससे बना राजभंग योग अत्यन्त शुभ फल लेकर आ रहा है।
धार्मिक कार्यों (Religious Functions) में रूझान बढ़ेगा, किसी अनुभवी के सहयोग से बड़ी चुनौतियों को आसानी से पार कर लेंगे। जीवनसाथी के साथ विदेश जाने का भी अवसर मिल सकता है।
धनु राशि
जिनकी राशि धनु (Sagittarius) है, वे लोग भी सूर्य-शुक्र से बने इस राजभंग योग से लाभान्वित होंगे। अपने अफेयर को रिलेशनशिप (Affair to Relationship) में बदल सकते हैं। पैरेंट्स के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।
रिश्तेदारों से मुलाकात (Relatives Visiting ) होगी। कार्यक्षेत्र में भी मनचाही सफलता मिलेगी। भाई के साथ मिलकर किसी नए काम की शुरूआत हो सकती है।