दिसंबर में 5 ग्रहों के परिवर्तन से खुलेंगे इन राशियों के भाग्य, होगी धनवर्षा

दिसंबर 2023 में सूर्य के साथ ही मंगल, शुक्र और बुध राशि बदल रहे हैं। ये ही नहीं गुरु भी मार्गी होने वाले हैं। जिसका फायदा अगले साल तक मिलता रहेगा

News Aroma Media
3 Min Read
1

Astrology Tips: इस महीना 5 ग्रहों के गोचर (Graho Ke Gochar) से कुछ राशियों के लिए भाग्यशाली बन गया है।

दिसंबर 2023 में सूर्य के साथ ही मंगल, शुक्र और बुध राशि बदल रहे हैं। ये ही नहीं गुरु भी मार्गी होने वाले हैं। जिसका फायदा अगले साल तक मिलता रहेगा।

दिसंबर में 5 ग्रहों के परिवर्तन से खुलेंगे इन राशियों के भाग्य, होगी धनवर्षा - The fortunes of these zodiac signs will open due to the change of 5 planets in December, there will be rain of money

सूर्य गोचर

16 दिसंबर को सूर्य का गोचर होगा और सूर्य अब धनु राशि (sagittarius) में आ जाएंगे। 15 जनवरी 2024 को सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होगा। सूर्य गोचर से मेष, धनु और मीन राशि के लोगों को फायदा देगा।

ये समय इन राशियों को आगे बढ़ने का मौका या फिर एक नई शुरुआत का हौसला देगा। प्रमोशन और बोनस (Promotions and Bonuses) दोनों मिलने की उम्मीद की जा सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

शुक्र गोचर

25 दिसंबर को सुबह 6:33 मिनट पर शुक्र का वृश्चिक राशि (Scorpio) में प्रवेश हो जाएगा। जिसका कर्क, सिंह, मकर और कुंभ को फायदा मिलेगा।

मंगल गोचर

मंगल ग्रह 27 दिंसबर को रात 11:40 मिनट पर धनु राशि में गोचर कर जाएंगे। इससे मेष, कर्क,तुला, धनु और मीन राशि को धनलाभ होगा। जिससे लंबे समय से रूके काम पूरे होंगे।

दिसंबर में 5 ग्रहों के परिवर्तन से खुलेंगे इन राशियों के भाग्य, होगी धनवर्षा - The fortunes of these zodiac signs will open due to the change of 5 planets in December, there will be rain of money

गुरु गोचर

31 दिसंबर 2023 को गुरु मेष राशि (Aries) में सीधी चाल चलेंगे। जिससे मेष के साथ ही वृषभ, मिथुन और कर्क राशि को फायदा मिलेगा। मान सम्मान और पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

कुल मिलाकर वैदिक ज्योतिष के अनुसार दिसंबर का महीना वृषभ, तुला, धनु ,मकर और कुंभ के लिए अच्छा रहेगा और नए साल का तोहफा दिसंबर से ही देना शुरु कर देगा।

आय के नए साधन बनने से बचत भी हो सकेगी और प्रोपर्टी और गाड़ी (Property and Vehicle) खरीदने के योग भी बनेंगे। व्यापार करने वाले बड़ी डील हाथ लगने से खुश होंगे।

दिसंबर में 5 ग्रहों के परिवर्तन से खुलेंगे इन राशियों के भाग्य, होगी धनवर्षा - The fortunes of these zodiac signs will open due to the change of 5 planets in December, there will be rain of money

बुध गोचर

28 दिसंबर 2023 को सुबह 11:07 मिनट पर बुध का गोचर वृश्चिक राशि (Scorpio) में होगा। जो 2 जनवरी 2024 तक प्रभावी होगा।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। News Aroma इसपर किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है

Share This Article