बचकर रहिए भाई लोग! इस सप्ताह इन चार राशि वालों के लिए बड़े संकट की आशंका…

वहीं कुछ राशियों के जातकों के लिए ये सप्ताह काफी भारी रहने वाला है, उनके लिए बड़े संकट की आशंका है, पूरा पढ़ें

News Aroma Media
9 Min Read

Astrology 2024 : अगस्त माह किसी के लिए खुशियों की सौगात (Gift of Happiness) ला रहा है। तो किसी पर धन की देवी की कृपा बन रही है।

वहीं कुछ राशियों के जातकों (Zodiac Signs) के लिए ये सप्ताह काफी भारी रहने वाला है। उनके लिए बड़े संकट की आशंका है। पूरा पढ़ें।

बचकर रहिए भाई लोग! इस सप्ताह इन चार राशि वालों के लिए बड़े संकट की आशंका…-Stay safe guys! There is a possibility of a big crisis for these four zodiac signs this week.

वृषभ राशि

इस राशि के लिए यह सप्ताह मिला जुला परिणाम लाएगा। सप्ताह के उत्तरार्द्ध में आप मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।

सर्दी खासी जुकाम जैसे बीमारी हो सकती है। बेवजह बारिश मे ना भींगे। कार्य क्षेत्र में अतिरिक्त बोझ का सामना करना पड़ सकता है। जिससे आप काफी परेशान रहने वाले हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

बचकर रहिए भाई लोग! इस सप्ताह इन चार राशि वालों के लिए बड़े संकट की आशंका…-Stay safe guys! There is a possibility of a big crisis for these four zodiac signs this week.

अपने कार्य को दूसरे के भरोसे ना छोड़े नहीं तो बना हुआ कार्य बिगड़ सकता है। बेवजह किसी वाद विवाद में बिल्कुल भी ना फसें। अपने गुस्से पर काबू रखें।

व्यापार के दृष्टिकोण से यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में समय सामान्य रहने वाले हैं। लेकिन उत्तरार्द्ध में पहले किए गए निवेश का फायदा पहुंचेगा।

मेष राशि

इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह लाभकारी साबित होगा। कार्य क्षेत्र मे आगे बढ़ने के लिए समय अनुकूल है। भूमि क्रय-विक्रय करने की सोच रहे लोगों के लिए भी अच्छा समय है।

बचकर रहिए भाई लोग! इस सप्ताह इन चार राशि वालों के लिए बड़े संकट की आशंका…-Stay safe guys! There is a possibility of a big crisis for these four zodiac signs this week.

अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाए हुए हैं तो फायदा पहुंचने वाला है। व्यापार करने वालों को इसमें आर्थिक लाभ होगा। पारिवारिक जीवन अच्छा बीतने वाला है।

मिथुन राशि

इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। नौकरी पेशा लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। टारगेट पूरा करने का दवाब रहेगा। ऑफिस में Boss से अनबन भी हो सकती है।

बचकर रहिए भाई लोग! इस सप्ताह इन चार राशि वालों के लिए बड़े संकट की आशंका…-Stay safe guys! There is a possibility of a big crisis for these four zodiac signs this week.

घर में किसी सदस्य की सेहत बिगड़ सकती है। जिसके चलते मन बहुत परेशान रहेगा। भूमि विवाद के चलते भागदौड़ करना पड़ेगा।

व्यापार में निवेश करने से पहले जल्दबाजी ना करें। किसी भी निवेश से पहले सोच समझ लें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है। पाय – शिव जी के ऊपर जलाभिषेक करे।

कर्क राशि

इस राशि वालों के लिए अगस्त का यह सप्ताह बेहद सकारात्मक रहने वाला है। आप अपने विवेक और बुद्धि के चलते सभी कार्य पूर्ण करेंगे।

नौकरी पेशा लोगों को मान-सम्मान पाने का योग है। आपके कार्य के चलते ऑफिस में आपकी तारीफ होगी। कैरियर में भी तरक्की का योग बन रहा है।

बचकर रहिए भाई लोग! इस सप्ताह इन चार राशि वालों के लिए बड़े संकट की आशंका…-Stay safe guys! There is a possibility of a big crisis for these four zodiac signs this week.

व्यापार से जुड़े कार्य के लिए आप यात्रा पर निकल सकते है। वह यात्रा आपको आर्थिक लाभ पहुंचाने वाली है। इस सप्ताह आय के स्रोत बढ़ेंगे। जिससे बचत की संभावना ज्यादा होगी। वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहने वाला है।

सिंह राशि

इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद सकारात्मक रहने वाला है। भाग्य आपके साथ रहेगा। जिसके चलते हर कार्य पूर्ण होंगे। परिवार और प्रियजनों का भरपूर समर्थन मिलने वाला है।

बचकर रहिए भाई लोग! इस सप्ताह इन चार राशि वालों के लिए बड़े संकट की आशंका…-Stay safe guys! There is a possibility of a big crisis for these four zodiac signs this week.

भूमि या वाहन खरीदने के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। आप सप्ताह के उत्तरार्द्ध में मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। बेवजह बारिश में ना भींगे। वैवाहिक जीवन भी सुखमय (Happy Married Life) रहने वाला है।

कन्या राशि

इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। आपके रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे। घर में मांगलिक कार्य की संभावना है।

भगवान पर आस्था और बढ़ेगी। नौकरी पेशा लोगों के लिए यह सप्ताह लाभ लेकर आने वाला है। प्रमोशन का योग बन रहा है।

बचकर रहिए भाई लोग! इस सप्ताह इन चार राशि वालों के लिए बड़े संकट की आशंका…-Stay safe guys! There is a possibility of a big crisis for these four zodiac signs this week.

अविवाहित लोगों के विवाह का योग बन रहा है। वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी। पारिवारिक सुखों में वृद्धि होने वाली है।

तुला राशि

इस राशि वालों के लिए इस सप्ताह लाभ का योग बन रहा है। पैतृक संपत्ति (Ancestral Property) में आपको अपना अधिकार मिल सकता है। कहीं रूका हुआ या पुराना धन आपको मिलने वाला है।

आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगी। मन काफी प्रसन्न रहने वाला है। परिवार के संग समय बिताने का मौका मिलेगा। साथ ही परिवार संग कहीं बाहर घूमने का भी योग बन रहा है।

बचकर रहिए भाई लोग! इस सप्ताह इन चार राशि वालों के लिए बड़े संकट की आशंका…-Stay safe guys! There is a possibility of a big crisis for these four zodiac signs this week.

सप्ताह के उत्तरार्द्ध में सेहत पर असर पड़ेगा। किसी लंबी बीमारी से जूझना पड़ सकता है। इसीलिए सेहत के प्रति सतर्क रहें।

वृश्चिक राशि

इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने वाला है। गलत इंसानों से आपको दूरी बनाये रखने की जरूरत है नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है।

कोर्ट कचहरी (Court) के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों को यात्रा करनी पड़ सकती है। उस यात्रा से आपको काफी शारीरिक और मानसिक कठिनाइयां भी झेलनी पड़ेगी।

बचकर रहिए भाई लोग! इस सप्ताह इन चार राशि वालों के लिए बड़े संकट की आशंका…-Stay safe guys! There is a possibility of a big crisis for these four zodiac signs this week.

इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपके सिर पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। वर्क लाइफ में तनाव की स्थिति बनेगी। छोटे-छोटे मैटर्स को इग्नोर ना करें, बाद में पछताना पड़ेगा।

धनु राशि

इस राशि के जातकों के लिए अगस्त का यह सप्ताह बेहद नकारात्मक रहने वाला है। आप किसी विवाद में बुरी तरह फंस सकते हैं।

जिस कारण परिवारिक माहौल थोड़ा खराब हो सकता है। कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले विचार-विमर्श (Discussion) जरूर कर लें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है।

बचकर रहिए भाई लोग! इस सप्ताह इन चार राशि वालों के लिए बड़े संकट की आशंका…-Stay safe guys! There is a possibility of a big crisis for these four zodiac signs this week.

परिवार से मनमुटाव होने का भी योग बन रहा है। सप्ताह के उत्तरार्द्ध में इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

जातकों इस सप्ताह अपने गुस्से पर काबू रखें। जीवनसाथी से भी लड़ाई झगड़ा हो सकता है। वहीं आपकी सेहत सामान्य रहने वाली है।

उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मकर राशि

इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद लाभकारी साबित होने वाला है। मित्र का सहयोग आपको प्राप्त होगा। जिसके चलते सभी कार्य पूर्ण होंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगी।

अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे। जिसके चलते बचत भी काफी ज्यादा होने वाली है। आपके पद प्रतिष्ठा में काफी वृद्धि होने वाली है।

बचकर रहिए भाई लोग! इस सप्ताह इन चार राशि वालों के लिए बड़े संकट की आशंका…-Stay safe guys! There is a possibility of a big crisis for these four zodiac signs this week.

Love Partner  के साथ हंसी-खुशी के पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। यदि आप अविवाहित हैं तो लाइफ में ड्रीम पार्टनर (Dream Partner) की इंट्री हो सकती है। घर में मांगलिक कार्य संपूर्ण होंगे।

मीन राशि

इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है। सेहत में सुधार होगी। अगर आप पुरानी बीमारी से जूझ रहे हैं तो वह समाप्त होने वाली है।

बचकर रहिए भाई लोग! इस सप्ताह इन चार राशि वालों के लिए बड़े संकट की आशंका…-Stay safe guys! There is a possibility of a big crisis for these four zodiac signs this week.

शरीर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार होगा। नौकरी पेशा लोगों के लिए प्रमोशन का योग बन रहा है। सप्ताह के उत्तरार्द्ध में चोट लगने की संभावना है। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। आध्यात्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी। घर में मांगलिक कार्य पूर्ण होंगे।

कुंभ राशि

इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद लाभकारी साबित होने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज रहेंगे।

बचकर रहिए भाई लोग! इस सप्ताह इन चार राशि वालों के लिए बड़े संकट की आशंका…-Stay safe guys! There is a possibility of a big crisis for these four zodiac signs this week.

कैरियर और कारोबार (Career and Business) में आगे बढ़ने के लिए भरपूर अवसर मिलेंगे। कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन मित्रों की मदद से यह समस्या जल्द ही समाप्त हो जाएगी।

व्यापार में किया गया पुराना निवेश आर्थिक लाभ पहुंचाने वाला है। फंसा हुआ धन आसानी से निकलने वाला है।

पारिवारिक जीवन सुखमय रहने वाला है। प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी करने वालों को मेहनत के बल पर सफलता मिलेगी।

Share This Article