ग्रहों के राजा सूर्य का स्वागत, इन राशि वालों पर धनदेवी का होगा आशीर्वाद, आप भी…

क्योंकि इन क्षेत्रों में संवाद करने की क्षमता महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है, सूर्य के सिंह राशि में गोचर से इनकी संवाद करने की क्षमता बढ़ेगी और आत्मबल भी बढेगा

News Aroma Media
6 Min Read

सूर्य गोचर : अगस्त का महीना सिंह राशि (Leo sun sign) के लिए बहुत ही सकारात्मक (Positive) शाबित होने वाला है।

सिंह राशि (Leo sun sign) के जातको के लिए सूर्य का अपनी राशि में यह गोचर कुल मिलाकर अनुकूल परिणाम देगा। सिंह राशि के जातकों को आत्मविश्वास और साहस इस समय चरम पर रहेगा।

सूर्य का सिंह राशि में गोचर आपको ऊर्जावान बनाएगा और सेहत के मामले में भी आप सुखद अनुभव करेंगे। बता दें कि आज सिंह राशि में दोपहर 01 बजकर 23 मिनट पर होने जा रहा हैं।

इस गोचर के समय सिंह राशि में 4 ग्रहों का बेहद दुर्लभ संयोग बनेगा। ग्रहों के राजा सूर्य के स्वागत में सिंह राशि में चंद्रमा, मंगल, बुध यानी ग्रहों की रानी, सेनापति, राजकुमार सभी मौजूद होंगे। आइए जानते हैं सूर्य के सिंह राशि में गोचर का मेष से मीन तक सभी राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा।

ग्रहों के राजा सूर्य का स्वागत, इन राशि वालों पर धनदेवी का होगा आशीर्वाद, आप भी…-Welcome to the Sun, the king of the planets, the people of these zodiac signs will be blessed by Dhandevi, you too…

- Advertisement -
sikkim-ad

मेष राशि

मेष राशि (Aries) वालों के लिए सूर्य का सिंह राशि में गोचर मिलाजुला परिणाम देने वाला रहेगा। छात्रों को इस समय अपनी मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा, प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर पाएंगे।

उच्च शिक्षा (Higher education) के लिए विदेश जाने का प्रयास भी आपका सफल होगा।

ग्रहों के राजा सूर्य का स्वागत, इन राशि वालों पर धनदेवी का होगा आशीर्वाद, आप भी…-Welcome to the Sun, the king of the planets, the people of these zodiac signs will be blessed by Dhandevi, you too…

मेष राशि में जो जातक की लव लाइफ भी इस समय शानदार रहेगी, लव लाइफ (Love Life) में आप कोई भविष्य के लिए निर्णय भी ले सकते हैं अथवा अपने प्रेम के बारे में परिवार से बात कर सकते हैं।

लेकिन आपको अपने क्रोध और अहंकार को काबू में रखना होगा। नौकरी कारोबार में भी आप इस समय लाभ और उन्नति हासिल कर सकते हैं।

वृषभ राशि

वृषभ राशि (Taurus) के जातको के लिए सूर्य का सिंह राशि में गोचर बहुत ही लाभकारी रहेगा। स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा जो जातक कुछ समय से बीमार चल रहे हैं उनकी सेहत में भी सुधार होगा। समाज में आपको मान-सम्मान तथा पहचान मिलेगी।

ग्रहों के राजा सूर्य का स्वागत, इन राशि वालों पर धनदेवी का होगा आशीर्वाद, आप भी…-Welcome to the Sun, the king of the planets, the people of these zodiac signs will be blessed by Dhandevi, you too…

यह अवधि प्रॉपर्टी (Property) में निवेश के लिए या नया घर खरीदने के लिए भी उपयुक्त रहेगा। पारिवारिक जीवन हो या कार्यक्षेत्र आपको अपने अनुभवी और वरिष्ठजनों से परामर्श लेना चाहिए इससे आपको फायदा मिलेगा। मतभेद और विवादों से आपको बचना चाहिए। सुख साधनों की प्राप्ति होगी।

मिथुन राशि

मिथुन राशि (Gemini) के जातको के लिए ये गोचर आत्मविश्वास से भरा रहेगा सूर्य गोचर की अवधि उन लोगों के लिए अच्छी रहेगी जो मार्केटिंग, सोशल मीडिया या फिर कंसल्टेशन (Marketing, Social Media or Consulting) आदि के क्षेत्र में नौकरी करते हैं।

ग्रहों के राजा सूर्य का स्वागत, इन राशि वालों पर धनदेवी का होगा आशीर्वाद, आप भी…-Welcome to the Sun, the king of the planets, the people of these zodiac signs will be blessed by Dhandevi, you too…

क्योंकि इन क्षेत्रों में संवाद करने की क्षमता महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। सूर्य के सिंह राशि में गोचर से इनकी संवाद करने की क्षमता बढ़ेगी और आत्मबल भी बढेगा।

आपके पिता के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे। सूर्य के इस गोचर के दौरान आपका भाइयों के साथ भी तालमेल बढेगा। आप साहसिक निर्णयों से लाभ पा सकेंगे।

कर्क राशि

कर्क राशि (Cancer zodiac sign) के जातको के लिए सूर्य का सिंह राशि में गोचर फलदायी साबित होगा। नौकरी पेशा में आपको लाभ मिलेगा।

इस दौरान आपको परिवार का भरपूर समर्थन भी प्राप्त होगा। सूर्य के सिंह राशि में गोचर के दौरान, सूर्य की दृष्टि दूसरे भाव से आठवें भाव पर रहेगी और इसके फलस्वरूप जो जातक या छात्र गूढ़ विज्ञान जैसे ज्योतिष, अंक ज्योतिष या किसी अन्य क्षेत्र से जुड़े हैं।

ग्रहों के राजा सूर्य का स्वागत, इन राशि वालों पर धनदेवी का होगा आशीर्वाद, आप भी…-Welcome to the Sun, the king of the planets, the people of these zodiac signs will be blessed by Dhandevi, you too…

रिसर्च या शोध कार्य से जुड़े हैं उन्हें अपने प्रयास में अच्छी सफलता मिलेगी। आपको अपने ज्ञान और बौद्धिक योग्यता (Knowledge and Intellectual Ability) का इस समय खूब लाभ मिलेगा।

सिंह राशि

सिंह राशि (Leo sun sign) के जातको के लिए सूर्य का अपनी राशि में यह गोचर कुल मिलाकर अनुकूल परिणाम देगा।

सिंह राशि के जातकों को आत्मविश्वास और साहस इस समय चरम पर रहेगा। सूर्य का सिंह राशि में गोचर आपको ऊर्जावान बनाएगा और सेहत के मामले में भी आप सुखद अनुभव करेंगे। बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता और आत्मविश्वास भी आपको सूर्य प्रदान कर रहा है।

ग्रहों के राजा सूर्य का स्वागत, इन राशि वालों पर धनदेवी का होगा आशीर्वाद, आप भी…-Welcome to the Sun, the king of the planets, the people of these zodiac signs will be blessed by Dhandevi, you too…

लेकिन, अगर हम इसके नकारात्मक पक्ष की बात करें तो, यह गोचर आपको गुस्सैल, घमंडी और आक्रामक बना सकता है।

अपने वैवाहिक जीवन (Married Life) पर ध्यान दें और किसी भी तरह के मतभेद से बचें। राजनीति में आपका प्रभाव बढेगा और सरकारी क्षेत्र से संबंधित काम बनेगा।

कन्या राशि

कन्या राशि (Virgo sun sign) के जातकों के लिए सूर्य का सिंह राशि में गोचर मिले जुले परिणामों को देने वाला रहेगा। सूर्य के सिंह राशि में गोचर के दौरान इन्हें अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा।

सूर्य आपकी राशि से 12 वें घऱ में गोचर कर रहे हैं ऐसे में आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से धन भी खर्च करना होगा।

ग्रहों के राजा सूर्य का स्वागत, इन राशि वालों पर धनदेवी का होगा आशीर्वाद, आप भी…-Welcome to the Sun, the king of the planets, the people of these zodiac signs will be blessed by Dhandevi, you too…

अगर आप कोई क़ानूनी मामलों में उलझे हुए हैं तो इस समय फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। यह महीना आपके लिए खर्चीला भी रहेगा। लव लाइफ और फैमली लाइफ (Love Life and Family Life) में आपको संभलकर चलना है…

Share This Article