Zomato Food Order : हमारी सहयोगी वेबसाइट मनीकंट्रोल (MoneyControl) के मुताबिक गुरुग्राम बेस्ड फूड डिलीवरी स्टार्टअप (Gurugram Based Food Delivery Startup) कस्टमर्स (Customers) को एक समय में कई कार्ट बनाने की अनुमति देगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने PhonePe के स्वामित्व वाले पिनकोड की प्लेबुक (Playbook) से इस आइडिया को लिया है, जो Users को अलग-अलग कैटेगरी से कार्ट बनाने की भी अनुमति देता है।
नए फीचर लेटेस्ट ऐप अपडेट के तौर पर पेश
इस नए फीचर को Latest App Update के तौर पर पेश किया गया है.
इससे यूजर्स चार रेस्टोरेंट्स तक कार्ट बिल्ड कर सकेंगे और इनसे ऑर्डर कर सकेंगे. यूजर्स एक कार्ट से Check Out करने के बाद यूजर्स रिटर्न होकर बचे हुए कार्ट्स के ऑर्डर्स को पूरा कर सकेंगे।
Zomato के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी बेहतर कस्टमर एक्सपीरिएंस (Better Customer Experience) देने के लिए लगातार इनोवेशन करने की कोशिश करती है.
इस नई सुविधा के साथ, ग्राहक अलग-अलग मेनू (Menu) में बिना आगे-पीछे किए कई कार्ट बना सकते हैं।
स्विगी और जोमैटो लगातार एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश
आपको बता दें कि 5 अरब डॉलर के फूड डिलीवरी मार्केट (Food Delivery Market) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए Swiggy और Zomato लगातार एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं.
Swiggy की वर्तमान में बाजार में हिस्सेदारी लगभग 45 प्रतिशत है, जो कि Zomato से कम है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 55 प्रतिशत है।
Swiggy 2020 में 52 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ मार्केट लीडर था.
लेकिन 2021 में यह हिस्सेदारी गिरकर लगभग 47 प्रतिशत हो गई और फिर इस साल लगभग 45 प्रतिशत तक हो गई.
ये Bangalore स्थित Startup के लिए तीन साल की लगातार गिरावट का संकेत है।