Zomato, Swiggy को ‎मिला 500 करोड़ रुपये का GST भरने का नोटिस

मीडिया रिपोर्टों में आई जानकारी के अनुसार यह दोनों ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ग्राहकों से डिलीवरी फीस के नाम पर कुछ पैसे वसूलते हैं

News Aroma Media
2 Min Read

Zomato Swiggy: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato और Swiggy को डिलीवरी शुल्क पर 500 करोड़ रुपये के GST भरने का नोटिस ‎दिया गया हैं।

मीडिया रिपोर्टों में आई जानकारी के अनुसार यह दोनों ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म (Online Food Delivery Platform) ग्राहकों से डिलीवरी फीस के नाम पर कुछ पैसे वसूलते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक TAX अधिकारियों और फूड डिलीवरी ऐप्स (Food Delivery Apps) के बीच डिलीवरी फीस को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है, जिसमें करीब 1000 करोड़ रुपये का विवाद होता है।

Zomato ने संपर्क करने पर टिप्‍पणी से इनकार कर दिया। हालां‎कि Swiggy ने भी कोई टिप्पणी नहीं की है। ज़ोमैटो और स्विगी के अनुसार, डिलीवरी चार्ज कुछ और नहीं बल्कि डिलीवरी पार्टनर्स द्वारा वहन की जाने वाली लागत है जो घर-घर खाना पहुंचाने जाते हैं।

कंपनियां बस ग्राहकों से वह लागत वसूलती हैं और इसे डिलीवरी पार्टनर्स (Delivery Partners) को दे देती हैं। लेकिन, रिपोर्ट के मुताबिक टैक्स अधिकारी इससे सहमत नहीं हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

Zomato, Swiggy को ‎मिला 500 करोड़ रुपये का GST भरने का नोटिस - Zomato, Swiggy get notice to pay GST of Rs 500 crore

ज़ोमैटो ने प्लेटफ़ॉर्म शुल्क लेना शुरू कर दिया

पिछले महीने, स्विगी ने खाने के Order के लिए प्लेटफ़ॉर्म शुल्क दो रुपये से बढ़ाकर तीन रुपये कर दिया था। Swiggy के एक प्रवक्ता ने बताया, प्लेटफ़ॉर्म शुल्क में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है।

Zomato, Swiggy को ‎मिला 500 करोड़ रुपये का GST भरने का नोटिस - Zomato, Swiggy get notice to pay GST of Rs 500 crore

अधिकांश सेवा प्रदाता यह शुल्‍क लगाते हैं, और उद्योगों में यह एक आम बात है। अप्रैल में कंपनी ने कार्ट मूल्य से स्‍वतंत्र प्रति Order दो रुपये का प्लेटफ़ॉर्म शुल्क लागू किया था।

ज़ोमैटो ने अगस्त में अपना प्लेटफ़ॉर्म शुल्क भी शुरुआती दो रुपये से बढ़ाकर तीन रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया। जिन जोमैटो गोल्ड यूजरों (Zomato Gold Users) को पहले छूट दी गई थी उनसे Zomato ने प्लेटफ़ॉर्म शुल्क लेना शुरू कर दिया है।

Share This Article