zomato की Instant सेवा जल्द, 10 मिनट में मिलेगी डिलिवरी

News Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: भूख लगने के बाद खाने की तलब में प्रतीक्षा बरर्दास्त न कर पाने के लिए खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी सुविधा उपलब्ध कराने वाले कंपनी जोमैटो ने महज 10 मिनट में ही तत्काल डिलिवरी सेवा शुरू करने की घोषणा की है।

कंपनी के संस्थापक दीपेंद्र गोयल ने सोमवार को एक ब्लॉगपोस्ट में यह जानकारी दी। हालांकि गोयल ने कहा कि कंपनी इसके लिए अपने डिलिवरी भागीदारों पर किसी तरह का दबाव नहीं डालेगी।

कंपनी इस लक्ष्य को अपने नेटवर्क के जरिये हासिल करेगी। उन्होंने कहा, आज ग्राहक अपनी जरूरतों का तेजी से जवाब चाहते हैं। वे न तो योजना बनाना चाहते है और न ही इंतजार करना चाहते हैं।

वास्तव में जोमैटो ऐप पर कम समय में डिलिवरी करने वाले रेस्तरांओं को छांटना सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला फीचर है।

Share This Article